आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल, नीतीश राणा को आउट कर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा
राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के 56वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ब्रावो ने 183 विकेट अपने नाम किए थे।
ब्रावो की बात करें तो उन्होंने 161 मैच में 183 विकेट लिए थे। चहल ने उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 18 मैच कम खेले। उन्होंने 143वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर ली। चहल राजस्थान से पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के भी सदस्य रहे हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम की ओर से भी खेले