Sat. Nov 23rd, 2024

सीकर में पुलिस रेंज गेम्स टूर्नामेंट का समापन:आईजी बोले – 3 दिन खेलने के बाद अब खिलाड़ियों के लिए 3 दिन का रेस्ट

सीकर में चल रही जयपुर रेंज पुलिस की 20वें अंतर जिला गेम्स टूर्नामेंट का समापन हो चुका है। समापन कार्यक्रम में जयपुर संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन महिला थाना अधिकारी कमल कुमार ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम में झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा, अलवर एसपी आनंद शर्मा सहित जयपुर रेंज के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयपुर संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से पुलिसकर्मियों को भागदौड़ भरी जिंदगी से तनाव मुक्त रहने का मौका मिलता है।

वही जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा इसलिए मुख्य अतिथि के रूप में चुने गए क्योंकि वह खुद एक खिलाड़ी है। जिन्होंने मसूरी में आयोजित हुए गेम्स में यंगस्टर्स को भी हरा दिया था। आईजी ने कहा कि 3 दिन तक जयपुर रेंज के 500 खिलाड़ी खेलने के बाद 3 दिन ही रेस्ट करेंगे।

टूर्नामेंट के समापन पर आज महिला और पुरुष वर्ग की 100 मीटर रेस हुई। जिसमें 100 मीटर पुरुष वर्ग में भिवाड़ी के पुलिसकर्मी बसंत और महिला वर्ग में सीकर की महिला पुलिसकर्मी पूजा विजेता रही। इसके अलावा टूर्नामेंट में कबड्डी पुरुष वर्ग में जयपुर ग्रामीण, कबड्डी महिला वर्ग में सीकर, पुरुष हॉकी में अलवर, महिला हॉकी में सीकर, हैंडबॉल पुरुष में सीकर, महिला हैंडबॉल में सीकर की टीम विजेता सीकर की टीम रही। ओवरऑल महिला गेम्स में सीकर की टीम विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *