ऋण न चुकाने पर एक अरब 78 करोड़ की आरसी काटी
काशीपुर। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया गढ़ीनेगी की मैसर्स काशीपुर फ्यूल एंड कैमिकल्स प्रा. लि. पर ऋण न चुकाने पर एक अरब 78 करोड़ 20 लाख 12 हजार 219 रुपये वसूली की आरसी काटी गई है।
तहसीलदार ने बताया कि काशीपुर के गढ़ीनेगी निवासी सुभाष चंद्र त्यागी और नंदकिशोर त्यागी की फर्म से वसूली के लिए काशीपुर राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया लगभग 9 वर्ष 6 महीन पहले उत्तर प्रदेश वित्त निगम सिविल लाइन कानपुर ने उक्त फर्म को स्टील रिरोलिंग इकाई स्थापित करने के लिए ऋण दिया था। ऋण की रकम नहीं चुकाने पर आरसी जारी की गई है।
कम वसूली पर अमीन का एक माह का वेतन रोका
काशीपुर। तहसील युसूफ अली ने बताया राजस्व विभाग को विभिन्न लोगों से 25 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। जिसको लेकर अमीन को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अमीनों ने बताया वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ के सापेक्ष 64 लाख की वसूली हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए अमीनों से वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए। वहीं एक अमीन की सबसे कम वसूली होने पर उसका एक महीने का वेतन रोकने की संस्तुति की है।