Wed. Nov 27th, 2024

बालिकाओ द्वारा शपथ लेने के साथ जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु किया गया आह्वान

मुजफ्फरनगर।  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश एवम जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी  संदीप भागिया और जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी मैत्री रस्तोगी के  निर्देशन  मे खण्ड विकास चरथावल के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मे बाल विवाह को रोकने हेतु डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला एवम शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र” द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत  छात्राओं को बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया और बाल विवाह न करने,  बाल विवाह को रोकने एवम इस सामाजिक कुरीति को समाज से मिटाने हेतु छात्रा विशु द्वारा  शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के आयोजक  बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बताया कि  जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और जिला बाल विभाग प्रतिषेध अधिकारी मैत्री रस्तोगी के निर्देशन में खण्ड विकास चरथावल के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, में बाल विवाह को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने का आवाह्न किया गया। उन्होंने बताया कि यदि जनपद में कही भी बाल विवाह(नाबालिग का विवाह) किया जाता है तो जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,  स्थानीय पुलिस, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, महिला हेल्प लाइन 181 एवम चाइल्डलाइन  1098  को सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके बाल विवाह को रूकवाया जा सके। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है जिसमें बाल विवाह करवाने वाले व शामिल होने वाले सभी लोगों को 2 वर्ष का  कारावास या एक लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते है।       बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह अपराध है और गैर जमानती है। इस अवसर पर बाल विवाह से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे सक्रिय भूमिका निभाने वाली छात्राओं मधु, साहिबा, समीक्षा,इशिका, पलक, प्रियांशी, प्रीति,सना, प्रिंसी,मुस्कान व खुशी को डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा उपहार भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। जनजागरुकता कार्यक्रम मे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन आभा गुप्ता, स्वेता देशवाल,मंजू,लक्ष्मी,नजमा खातून उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *