अंकिता शर्मा और शिवम रावत ने जीती क्रॉस कंट्री
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बीटीकेआईटी में वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धा 2023 का समापन हो गया है। दूसरे दिन क्रॉस कंट्री, फुटबॉल और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री में अंकिता शर्मा और शिवम रावत विजयी रहे। फुटबॉल में विश्वेशौया हाउस को कल्पना हाउस ने हराया। वॉलीबॉल में विश्वेश्वरैया हाउस और रमन हाउस महिला और पुरुष वर्ग में विजयी रहे
रविवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के डीएसपी अमित सैनी ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहकर खेलों में ऊर्जा लगाने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक प्रो. केकेएस मेर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। शतरंज (पुरुष) में मृगेश पाटनी प्रथम और रजत बिष्ट द्वितीय रहे। शतरंज (महिला) में खुशबू बिष्ट प्रथम और भूमिका भाकुनी द्वितीय, कैरम (पुरुष) में पराग चौधरी प्रथम, समीर सागर द्वितीय, कैरम (महिला) में गीता जोशी प्रथम, प्रियंका जीना द्वितीय, टेबल टेनिस (पुरुष एकल) में राजवंशी चौधरी प्रथम, कारन जलाल द्वितीय, टेबल टेनिस (पुरुष) राजवंश चौधरी, पराग चौधरी प्रथम, कारन जलाल, मनप्रीत सिंह द्वितीय, टेबल टेनिस (महिला एकल), गीतांजलि पंत प्रथम, प्रेरणा शर्मा द्वितीय, टेबल टेनिस (महिला) में गीतांजलि पंत, भूमि पांडे प्रथम, तान्या जोशी, श्वेता सिंह द्वितीय, बैडमिंटन (पुरुष एकल) में हर्ष सती प्रथम, अजय सिंह मेहता द्वितीय, बैडमिंटन (पुरुष) हर्ष सती, सौरव भट्ट प्रथम, गौरव मंडल, अजय सिंह मेहता द्वितीय, बैडमिंटन (महिला एकल) सरिता कुमारी प्रथम, ज्योति जुयाल द्वितीय, बैडमिंटन (महिला) सरिता कुमारी, प्राची ढाइला प्रथम, ज्योति जुयाल, तनुजा जोशी द्वितीय रहे। क्रिकेट (पुरुष) विश्वेश्वरैया हाउस विजेता और आर्यभट्ट हाउस उपविजेता रहे।