एल्डिको सिडकुल में सौ करोड़ से अधिक का निवेश कर रहे उद्योग घराने
सितारगंज। एल्डिको सिडकुल की भूमि पर और उद्योग लगने जा रहे हैं। उत्तराखंड के साथ ही तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब प्रांत के उद्योगपतियों ने उद्योग लगाने के लिए प्लॉट खरीदे हैं, जिनका एमओयू साइन हो गया है। उद्योग घरानों के करीब सौ करोड़ से अधिक के निवेश से सिडकुल में नए रोजगार सृजन के अवसर बढ़ गए हैं। इससे करीब 1465 युवाओं को रोजगार मिलेगा। नए उद्योगपति दो साल के भीतर उद्योगों का निर्माण करने के बाद उत्पादन भी शुरु कर देंगे।
साल 2003 में संपूर्णानंद खुली जेल की 1093 एकड़ भूमि पर एल्डिको सिडकुल की स्थापना की गई थी, जहां करीब 350 उद्योग लगने हैं। वर्तमान में करीब 140 उद्योगों उत्पादन कर रहे हैं। एल्डिको सिडकुल की खाली भूमि में से करीब 32 एकड़ भूमि पर 16 उद्योग लगने जा रहे हैं। इनमें में तीन उद्योग खरीदे प्लाटों पर अपने उद्योगों का विस्तार करेंगे। एल्डिको सिडकुल में प्लाइवुड का उत्पादन करने वाली बालाजी एक्शन टेसा फैक्टरी ने विस्तार के लिए करीब ढाई एकड़ भूमि, ऑटो कंपोनेंटस का उत्पादन करने वाली गाजियाबाद पिसीजन ने एक एकड़ और संधू व्हील्स एंड अलॉयस प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 वर्ग मीटर का प्लाट खरीदा है। बालाजी व पिसीजन दस-दस करोड़, जबकि संधू व्हील्स एंड अलॉयस तीन करोड़ का निवेश करने के साथ ही ढाई सौ युवाओं रोजगार देंगी।
इन चीजों का होगा उत्पादन
गुजरात की मैज सिटचैम लिमिटेड फैक्टरी ने सर्वाधिक 17 एकड़ भूमि खरीदी है, जिसमें मक्का से ग्लूकोज का उत्पादन होगा। इस के अलावा इन उद्योगों की ओर से प्लाई, इलैक्ट्रॉनिक्स, दवा, पेस्टीसाइड, बायो फर्टीलाइजर, वुड के गिफ्ट, नेफ्रोलॉजी प्रोडक्ट, ट्रीटमेंट व ई-वेस्ट लीथियम आयरन रिसाइकिलिंग प्लांट लगाए जाएंगे।
सिडकुल में लगने वाले नए उद्योग
प्रांत उद्योग प्लॉट निवेश रोजगार
गुजरात मेज सिटचैम लिमिटेड 17 एकड़ 50 करोड़ 500
बरेली(यूपी) एसएलडी प्लाई प्रा.लि. 2 एकड़ 10 करोड़ 100
पीलीभीत(यूपी) कृशांत एग्रो फूडस 1000वर्ग मीटर 02 करोड़ 25
दिल्ली 19 स्पेकट्रॉन प्रा. लि. 1 एकड़ 05 करोड़ 50
दिल्ली सर्वा फार्मासियोटिकल्स प्रा.लि. 4 एकड़ 15 करोड़ 200
दिल्ली इको इस्ट्राइड प्रा. लि. 500वर्ग मीटर 01 करोड़ 30
दिल्ली एनिगमेटिक वुड वर्क्स प्रा. लि. 2000वर्ग मीटर 05 करोड 50
दिल्ली सिनोमैक्स डायग्नोस्टिक्स प्रा. लि. 1000वर्ग मीटर 05 करोड़ 40
तेलंगाना हैदराबाद बायोक्रॉप साइंसेज 1000वर्ग मीटर 02 करोड़ 50
हरियाणा नेशनल बायो मेडिकल वेस्ट सोल्यूशन 1 एकड़ 03 करोड़ 25
पंजाब कीका एग्री इनपुटस प्रा. लि. 1000वर्ग मीटर 03 करोड़ 25
उत्तराखंड (रुद्रपुर) एसएलजी फाइन वायर्स 1 एकड़ 02 करोड़ 70
उत्तराखंड रेमिन इंडिया प्रा. लि. 2 एकड़ 15 करोड़ 50
एल्डिको सिडकुल की करीब 32 एकड़ भूमि पर उद्योग लगने जा रहे हैं। इसके लिए करीब 16 उद्योगों ने जमीन खरीदी है। जिनका एमओयू भी साइन हो गया है। यह सभी फैक्टरियां कुल सौ करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही हैं। उद्योगपति दो साल के भीतर अपनी-अपनी फैक्टरियों का निर्माण कर उत्पादन चालू भी कर देंगे। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। -संदीप चावला, वाइस प्रेसीडेंट, एल्डिको सितारगंज