Thu. Nov 7th, 2024

14 से 23 साल के खिलाड़ियों को भी उदीयमान योजना का मिलेगा लाभ

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में आठ से 14 वर्ष की तर्ज पर ही 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा। खिलाड़ियों के खातों में प्रति माह 1500 रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू की है। इसमें जिले के 300 खिलाड़ियों का शारीरिक परीक्षण कर उनका चयन किया गया था। खिलाड़ियों को तीन माह में डीबीटी के माध्यम से 4500 रुपये खेल छात्रवृत्ति दी गई थी। इसी की तरह अब 14 से 23 साल के खिलाड़ियों का भी न्याय पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर, फिर जिला स्तर तक ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर अव्वल आने वाले खिलाड़ियों की मेरिट के आधार पर सूची बनाकर 300 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

जिला क्रीड़ाधिकारी प्रभारी गिरीश कुमार का कहना है कि इस वर्ष से आठ से 14 व 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को भी खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। बताया कि इन्हें भी प्रतिमाह 1500 रुपये के तहत हर तीन माह में 4500 रुपये का भुगतान किया जाएगा। बताया कि निदेशालय स्तर से खिलाड़ियों के चयन करने के लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। गाइडलाइन मिलने के बाद कमेटी बनाकर खिलाड़ियों का चयन खेल छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *