Wed. May 21st, 2025

मशाल रैली उमड़ा शहर,यूपी के चार शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

मेरठ। सोमवार सुबह कैलाश प्रकाश स्टेडियम से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खेलो इंडिया मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल जागृति विहार और बालेराम इंटर कालेज शास्त्री नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। वहां पर देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया।

रैली स्टेडियम से जिलाधिकारी आवास, कमिश्नरी चौराहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास से वापस कमिश्नरी चौराहा पहुंचकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, खेल संघों के पदाधिकारी और कई अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने उत्साह से रैली में हिस्सा लिया और खेलों के सफल आयोजन की कामना की। बता दें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर में 25 मई से पांच जून तक आयोजित होंगे।

खेलों के प्रचार के लिए निकाली जा रही रही मशाल रैली रविवार शाम मेरठ-हापुड़ सीमा पर स्थित गांव धीरखेड़ा पहुंची थी। वहां रैली का सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी याेगेंद्र पाल सिंह व क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य राज त्यागी आदि ने स्वागत किया था। इसके बाद रैली कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। रैली के साथ खिलाड़ी प्रदुमन राज सिंह, सोम मिश्रा और साहिल गाजी पहुंचे। स्टेडियम में रैली के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *