प्राध्यापक और कार्यालय सहायकों को जल्द मिलेगा वेतन
अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर कैंपस में तैनात प्राध्यापक और कार्यालय सहायकों को जल्द वेतन मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय से इसके आदेश जारी हुए हैं जिससे कर्मियों में खुशी की लहर है।
एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन दोनों कैंपस में विभिन्न विषयों के 76 प्राध्यापकों और 25 कार्यालय सहायकों को फरवरी में तैनाती मिली थी लेकिन तीन माह बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल सका जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया था। उनकी इस परेशानी को रविवार के अंक में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के प्राध्यापकों को नहीं मिला वेतन शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी।
खबर का संज्ञान लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय से एसएसजे विवि प्रबंधन को वेतन जल्द आहरण के आदेश जारी हुए हैं। विवि प्रबंधन के मुताबिक सभी कर्मियों को वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा।
प्राध्यापकों और कार्यालय सहायकों के वेतन आहरण का आदेश मिला है। उन्हें वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा। -प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कुलपति, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।