राज्य स्तरीय वॉलीबाल ट्रायल में पहुंचे सिर्फ 23 खिलाड़ी
रुद्रपुर। उड़ीसा में नौ जून से होने वाले खेलो इंडिया रूरल एंड इंडीजनस राष्ट्रीय खेल के लिए राज्य स्तरीय वॉलीबाल ट्रायल में 23 अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ी पहुंचे। ट्रायल में खेल अधिकारी और कोच ने खिलाड़ियों की बारीकियों को परखा।
सोमवार को मनोज सरकार स्टेडियम में वॉलीबाल ट्रायल के पहले दिन देहरादून, यूएस नगर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले से 15 बालक खिलाड़ी पहुंचे। देहरादून और यूएस नगर की आठ बालिका खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। चयनकर्ताओं को उत्तराखंड टीम के लिए 12-12 खिलाड़ियों का चयन करना है। पहला दिन होने के चलते कम खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने पहुंचे। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरिश कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों का वॉलीबाल खेल का हुनर देखकर टीमें बनाई जाएंगी। बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान वहां वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट, बॉक्सिंग कोच मनोज सिंह, हॉकी कोच मोहित आदि थे