सेमीफाइनल में हमवतन साथी प्रमोद से होगी मनोज सरकार की टक्कर
रुद्रपुर। बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रुद्रपुर के मनोज सरकार की हमवतन साथी प्रमोद भगत के साथ टक्कर होगी। वहीं बाजपुर की मनदीप कौर को सेमीफाइनल में चीन की जूसैन सियाओ ने 18-21, 16-21 के स्कोर से हरा दिया। मनदीप को महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पेरिस पैरालंपिक की दौड़ का पांचवां क्वालीफाइंग मुकाबला (अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा) बहरीन के मनामा शहर में 17 से 23 मई तक चल रहा है। इसमें एसएल-3 एकल वर्ग में खेलते हुए मनोज सरकार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के मैथ्यू थोमस को 21-12, 21-07 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मनोज की टक्कर हम वतन साथी प्रमोद भगत के साथ होगी। युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मनोज व दीप रंजन की जोड़ी ने कोरिया के जो डोंगझा व सिन यैंग हुवान की जोड़ी को 16-21, 21-14, 21-16 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में मनोज व दीप रंजन की जोड़ी प्रमोद भगत व सुकांत कदम के साथ खेलेगी। वहीं युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मनदीप व मनीषा की जोड़ी इंडोनेशिया की लीनी रात्रि व खालिमैथ्युस की जोड़ी से 23-25, 09-21 के स्कोर से हार गई। एसयू-5 श्रेणी के एकल वर्ग में खेलते हुए काशीपुर के चिराग बरेठा का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के मुहम्मद फरीज के साथ हुआ। इसमें चिराग ने 22-20, 10-21, 21-15 के स्कोर से फरीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में चिराग इंडोनेशिया के सूर्यो के साथ खेलेंगे। युगल वर्ग में चिराग व राज कुमार की जोड़ी को पोलेैंड के बार्टलोमीज व तुुर्किये के इलकर के साथ मैच होगा