440.05 लाख की लागत से बनेंगी लिफ्ट सिंचाई योजनाएं
चंपावत। जिले में नलकूप विभाग की ओर से 440.05 लाख की लागत से सिंचाई सुविधा से वंचित इलाकों में लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। टनकपुर-बनबसा के मैदानी क्षेत्र में नौ स्थानों पर नलकूपों का जीर्णोद्धा और विस्तारीकरण किया जाएगा। नलकूपों और लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के निर्माण से अब तक असिंचित रही 138.50 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिल सकेगी और करीब 530 से अधिक परिवारों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जिला योजना में निर्माण कार्यों के लिए प्रथम चरण में 145.05 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
नलकूप खंड टनकपुर के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला योजना में 15 लाख रुपये से चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। इससे 13 हेक्टेयर भूमि के साथ ही 60 परिवारों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। बांस बस्वाड़ी में एक करोड़ रुपये से लिफ्ट सिंचाई योजना से 25 हेक्टेयर भूमि और 150 परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा पड़ासोसेरा में 60 लाख से 15 हेक्टेयर, फोरकियाझाला में 150 लाख से 40 हेक्टेयर, 5.05 लाख की कायल लिफ्ट सिंचाई योजना से 10.50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
बाक्स
नौ नलकूपों का जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण भी होगा
चंपावत। नलकूप विभाग की ओर से नौ स्थानों पर नलकूपों का जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण कार्य किया जाएगा। नलकूप खंड के ईई सत्येंद्र सिंह के अनुसार जिला योजना में 30 लाख की लागत से चिडिय़ाघोल और बस्टिया के नलकूप ठीक कर 10 हेक्टेयर भूमि और 40 परिवारों को सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा 80 लाख रुपये की लागत से गढ़ीगोठ, देशीफार्म चंदनी, गैड़ाख्याली, ब्रहमदेव, थ्वालखेड़ा और छीनीगोठ स्थित नलकूपों की मरम्मत से 40 हेक्टेयर भूमि और 120 परिवारों को सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
बाक्स
जूप वार्ड में 63.20 लाख से होंगे निर्माण कार्य
चंपावत। नगरपालिका परिषद के जूप वार्ड में 63.20 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। राज्य वित्त आयोग मद से जूप वार्ड में चार स्थानों में आंतरिक क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों में इंटर लाकिग टाइल, सीसी मार्ग, ह्यूम पाइप और नाली निर्माण के साथ ही सुरक्षा दीवार बनाने के कार्य किए जाएंगे। पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि 10.22 लाख से खटकना पुल से दूध डेयरी तक ह्यूम पाइप नाली निर्माण होगा।