निर्माण कार्य:50 हजार स्क्वायर फीट में 9 करोड़ रु. से 12 माह में तैयार होगा कृषि कॉलेज
कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोविंदी में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के प्रयासों से गुरुवार को राजकीय कृषि महाविद्यालय की भूमि पूजन हुई। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, प्रभारी वन्दना चौधरी, तहसीलदार सतीश राव के निर्देशन में पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन हुई तथा उसके बाद नींव रखी गई।
इस दौरान कॉलेज निर्माण करने वाली फर्म ठेकेदार अक्षय भाकर ने बताया कि 2 फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार के निर्देश अनुसार करीबन 9 करोड़ की लागत लगेगी तथा 50 हजार स्क्वायर फिट में कार्य होगा। जिसमें 12 माह का समय लगेगा। उसके बाद यहां पर राजकीय कृषि कॉलेज के छात्र- छात्रा अध्ययन करेंगे। निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर क्षेत्र के कॉलेज विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने खुशी जताई। उन्होंने बताया कि भवन बनने के बाद से बच्चों को सुविधाएं मिल सकेगी तथा परेशानी नहीं होगी।