फाइनल में धोनी जीते या हार्दिक, दोनों के पास रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का फाइनल मैच सोमवार (29 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच में दो करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे। धोनी ने चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है। वहीं, हार्दिक ने पिछले साल गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीजन में विजेता बनाया था।
फाइनल मैच में धोनी और हार्दिक के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दोनों के पास आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी का मौका होगा। सिर्फ धोनी और हार्दिक ही नहीं बल्कि अंबाती रायुडू भी रोहित के बराबर पहुंच सकते हैं।