Fri. Nov 8th, 2024

मेधावियों को मिला सम्मान, टॉपर्स ने खोले सफलता के राज

हल्द्वानी। एसएसपी ने हाईस्कूल के 27 और इंटरमीडिएट के 10 छात्र-छात्राओं के अलावा यूपीएससी के टॉपर्स को परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी और यूपीएससी के टॉपर्स ने मेधावी बच्चों को करियर से संबंधित टिप्स दिए।

सोमवार को कोतवाली सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के बच्चों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया। उधर यूपीएससी की टॉपर दीक्षिता जोशी और मीनाक्षा आर्या को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी पंकज भट्ट ने बच्चों को बधाई दी। कहा कि पुलिस परिवार के मेधावियों के लिए करियर काउंसलिंग सीजन चलाया जाएगा। इससे छात्रों को भविष्य के लिए काफी मदद मिलेगी। इस दौरान यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली दीक्षिता जोशी और मीनाक्षा आर्या व उपवा जिलाध्यक्ष हेमा भट्ट ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए।

इन टॉपरों को किया सम्मानित

हाईस्कूल
दीपांशी महर, दिशा पंत, कोमल भंडारी, अवनी चौधरी, सुप्रिया चनयाल, नवनीत तिलारा, अविशा सोलंकी, निशा बिष्ट, वैशाली जोशी, मोहित बिष्ट, सिया शाही, वंशिका गोस्वामी, आयुष सिंह, अंजलि फर्त्याल, अक्षत जोशी, प्रणय जोशी, अभय महर, रोहित नाथ, रूहीन हुसैन, भूमिका रावत, आयुष विश्वकर्मा, मानसी आगरी, अनुराग महंत, सिया बाराकोटी, आर्यन कुमार अंजलि कोहली, प्रिन्सी शामिल रहीं।

इंटरमीडिएट
पीयूष खाती, मयंक बिष्ट, खुशी सैलाल, ग्यास खान, राखी देवड़ी, तानिया, राहुल गिरी, वंशिका गोस्वामी, निकिता नेगी और योगेश सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *