रोनाल्डो का सऊदी अरब में सत्र चोट के साथ समाप्त, दूसरे स्थान पर रही उनकी टीम
पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सऊदी अरब में पहला फुटबाल सत्र चोट के साथ समाप्त हुआ। अल नस्र के रोनाल्डो टीम के आखिरी मैच में नहीं खेल पाए। अल नस्र की टीम अल फतेह को 3-0 से हराकर सऊदी प्रो लीग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।
रोनाल्डो मांसपेशियों में चोट के कारण नहीं खेल पाए और उन्होंने लीग में 16 मैचों में 14 गोल दागे। 38 वर्षीय रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में तलीसका ने चौथे और 66वें मिनट में दो गोल किए। इसके साथ ही 72वें मिनट में मुहम्मद मारन द्वारा किए गए गोल में सहायता भी की।
रोनाल्डो ने पिछले साल के अंत में अल नस्र के साथ 200 मिलियन यूरो (211 मिलियन डॉलर) यानी 1751 करोड़ रुपये में करार किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस में शानदार प्रदर्शन के बाद वह अब सऊदी अरब में लगातार गोल कर रहे हैं