Wed. Nov 6th, 2024

सिडकुल पंतनगर में छह एकड़ में बनेंगे दो वेयर हाउस

रुद्रपुर। सिडकुल पंतनगर में दो वेयर हाउस का निर्माण होने जा रहा है। इन वेयर हाउस में सिडकुल के उद्यमी अपने उत्पाद रख सकेंगे। उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल ने वेयर हाउस निर्माण के लिए ई-टेंडर से कार्यदायी फर्म का चयन कर लिया है और फर्म को कार्य पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया है। इसके साथ ही ऊर्जा निगम को वेयर हाउस के लिए चयनित की गई जमीन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा गया है।
सिडकुल पंतनगर में करीब 425 कंपनी संचालित हैं लेकिन सिडकुल प्रशासन की ओर से इनके उत्पादों को रखने के लिए वेयर हाउस नहीं बनाए गए हैं। कई कंपनी को अपना माल रखने के लिए निजी वेयर हाउस का सहारा लेना पड़ता है। उद्यमियों की ओर से सिडकुल प्रशासन से वेयर हाउस निर्माण की मांग की जाती रही है। सिडकुल प्रशासन ने सिटी पार्क सेक्टर में छह एकड़ जमीन चिह्नित की है। इस जमीन पर 6000-6000 वर्ग मीटर के दो वेयर हाउस बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां हाईटैक शौचालय, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी रखी जाएंगी। जिस जमीन को वेयर हाउस के लिए चयनित किया गया है, वर्तमान में वहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का हाटमिक्स प्लांट संचालित हो रहा है। इसके साथ ही जमीन के ऊपर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। बीते 2 जून को हुई जिला उद्योग मित्र की बैठक में यह मुद्दा उठा था। डीएम युगल किशोर पंत ने सिडकुल, यूपीसीएल और यूपीआरएनएन के अधिकारियों को आपस में तालमेल बनाकर लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।

आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट ने बताया कि दो वेयर हाउस निर्माण के लिए ई-टेंडर से फर्म चयनित करने की प्रक्रिया हो चुकी है। जल्द ही जमीन पर निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्माण होने के बाद उसके संचालन को लेकर फैसला होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *