Tue. Nov 5th, 2024

शिविर में उठी पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की समस्याएं

चंपावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान तामली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी विभिन्न समस्याएं रखी। शिविर में विजय नाथ सिंह और अन्य ठेकेदारों ने सीएमबीएडीपी योजना में विभिन्न कार्यों के टेंडर की विज्ञप्ति स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित न कर बाहरी समाचार पत्र जिनका प्रसारण जिले में अत्यधिक कम है उनमें करने की शिकायत की।

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने टेंडर विज्ञप्ति को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने के साथ ही एसडीएम सदर को मामले की जांच के निर्देश दिए। लोनिवि के ईई ने बताया कि तामली से रूपालीगाड़ तक 14 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति मिल गई है। वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण तथा समरेखण भी हो गया है। ग्रामीणों ने तामली पशु केंद्र भवन के सुधारीकरण तथा पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती की मांग रखी। सीवीओ ने बताया कि क्षेत्र में लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। डीएम कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।

रॉयल की सड़क का निर्माण वन भूमि का प्रस्ताव शीघ्र बन रहा है। आधार शिविर भी शीघ्र लगाया जाएगा। उरेडा, बीएसएनएल के टावर में सोलर प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार करेगा। लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर 20 दिन में लगा दिया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सालय तामली में पानी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा। शिविर में सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, ग्राम प्रधान तामली भावना जोशी, सरिता महरा आदि थे।
बाक्स
पेयजल समस्या हल न होने तक वेतन आहरण पर रोक
चंपावत। तामली में पेयजल की समस्या के संबंध में पेयजल विभाग से जानकारी लेने पर विभाग की ओर से धीमी गति से कार्य किए जाने और समय पर समाधान न करने और कार्य समय पर पूर्ण न करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य करने के निर्देश पेयजल निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र की पेयजल की समस्या दूर नहीं होती है और कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक पेयजल निगम के क्षेत्र में तैनात जेई, एई व ईई का वेतन के आहरण पर रोक होगी।

विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल
चंपावत। शिविर में वभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 15 व्यक्तियों की खून की जांच की गई। पशुपालन विभाग ने 57 पशुपालकों को 142 पशुओं के लिए दवा दी तथा 50 पशुओं का उपचार किया गया। समाज कल्याण और राजस्व विभाग ने दो लोगों के ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्य किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *