Sun. Nov 3rd, 2024

तीन सड़कों के निर्माण को मिली विभागीय सहमति

पिथौरागढ़। लंबे समय से शासन स्तर पर लंबित तीन सड़कों के प्रस्ताव को विभागीय स्वीकृति मिल गई है। अब तीनों सड़कों का प्रस्ताव वित्तीय विभाग में भेजा जाएगा।

गर क्षेत्र में पांडेगांव वार्ड में पांडे गांव-न्यू सेरा नाले तक सड़क के प्रस्ताव पर विभाग की मुहर लग गई है। लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। देहरादून में हुई बैठक में चार किमी चंडाक-धारी और 3.5 किमी चैंसर चामी बूथखोला सड़क को भी विभागीय स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण से करीब 10 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

चंडाक धारी सड़क का प्रस्ताव पिछले वर्ष से लंबित चल रहा था। इस वर्ष दोबारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। लोनिवि के ईई एमसी तिवारी ने बताया कि विभागीय स्वीकृति के लिए इस बार अधिकारियों को बुलाया गया था। वार्ता के बाद इन महत्वपूर्ण सड़कों को विभागीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इधर चंडाक-धारी सड़क को स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत धारी जोशी में खुशी की लहर है। सड़क नहीं होने से यहां के ग्रामीणों को मरीजों को डोली के सहारे 10 किमी दूर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। गांव की दो हजार की आबादी भी पैदल ही आवाजाही करने के लिए मजबूर है। प्रधान लक्ष्मण कुमार ने विभागीय स्वीकृति मिलने पर विधायक मयूख महर का आभार जताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *