Mon. Nov 25th, 2024

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की बेहतरी में सुझाव मांगे

नैनीताल। राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता विश्वविद्यालयों का मूल सिद्धांत होना चाहिए। विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले यही हमारा उद्देश्य हो। उन्होंने कहा कि शोध एवं तकनीक सही मायनों में तभी उपयोगी है जब उसका लाभ लोगों को मिले। कहा कि प्रत्येक संकायाध्यक्ष और निदेशक विश्वविद्यालय की बेहतरी के संबंध में सुझाव दें।

कुलाधिपति शुक्रवार को यहां कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में संकायाध्यक्षों व निदेशकों के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संकायाध्यक्ष अपने आर्थिक संसाधनों के स्रोत खुद खोजें और उन्हें विश्वविद्यालय पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संस्थानों और सीएसआर की मदद से आर्थिक संसाधनों की पूर्ति के भी प्रयास किए जाएं। राज्यपाल ने संकायाध्यक्ष और निदेशकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फैकल्टी अधिक से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशित करे। कहा कि पूर्व छात्रों के लिए एलुमिनी मीट को आयोजन किया जाए। कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की समस्याओं और चुनौतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *