अल्मोड़ा से 14 डाॅक्टर के तबादले, मिला एक डॉक्टर
अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावों को झटका लगा है। जिले से एक साथ 14 चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं। इनके सापेक्ष महज एक डॉक्टर की नियुक्ति हुई है। पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों में तबादले के बाद डॉक्टर कम हो गए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ छह लाख की आबादी को परेशानी हो रही है। अल्मोड़ा जिले में सात पीएचसी, नौ सीएचसी और 59 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होते हैं। जिले की छह लाख से अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। इन अस्पतालों में चिकित्सकों के 290 पद स्वीकृत हैं। इसके बावजूद 110 पद सालों से रिक्त हैं। इसी बीच जिले से 14 चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके सापेक्ष महज एक डॉक्टर को जिले में तैनाती मिली है। ऐसे में पहले से ही डाॅक्टर की कमी के कारण बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे जिले के लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है। एक साथ बड़ी संख्या में चिकित्सकों के तबादले और उनके स्थान पर तैनाती नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अल्मोड़ा। कुमाऊं और गढ़वाल की सीमा पर स्थित रानीखेत उप जिला चिकित्सालय से एक साथ छह चिकित्सकों का स्थानांतरण हुआ है। यहां एक डॉक्टर की भी तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में यहां की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं जिससे मरीज परेशान हैं।
जिले से 14 चिकित्सकों का स्थानांतरण हुआ है। इसके सापेक्ष जिले में एक डॉक्टर की तैनाती हुई है। तबादलों और तैनाती का निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जाता है।
डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।