Mon. Nov 25th, 2024

अब महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता से चकाचौंध हुआ यह विस्फोटक खिलाड़ी, कहा उनके जैसा कोई दूसरा नहीं

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में डेवोन कॉनवे ने काफी अहम भूमिका अदा की थी. पूरे सीजन शानदार फॉर्म में रहने वाले कॉनवे ने फाइनल में सिर्फ 25 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था. अब कॉनवे ने अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता को लेकर बयान दिया. जिसे वह पूरे सीजन के दौरान देखकर काफी हैरान रह गए थे.

डेवोन कॉनवे ने बयान में कहा कि धोनी के लिए काफी सम्मान देखने को मिलता है. आप जब भी उनके साथ कमरे में जाते हैं, तो उनके चारों तक एक अलग ही आभा देखने को मिलती है. आप उनसे बात करना चाहते हैं. समझना चाहते हैं कि वह खेल के बारे में क्या और किस तरह से सोचते हैं. मैं और धोनी बहुत स्कूनर खेलते हैं. मेरे रिश्ते उनके साथ काफी अच्छे हैं. वह मेरे साथ काफी मजाक भी करते हैं. जिसमें उनके वन लाइनर्स काफी शानदार होते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियमानुसार 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्हें 15 ओवरों में हासिल करना था. कॉनवे ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए तेजी के साथ 74 रनों की साझेदारी करते हुए जीत के आधार को रखा था. कॉनवे ने अपनी 47 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए.

चेन्नई के लिए पूरे सीजन में बनाए सर्वाधिक रन

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे के बल्ले से सर्वाधिक रन देखने को मिले. कॉनवे ने 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.69 के औसत से 672 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.70 का रहा. कॉनवे एक सीजन में चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर माइकल हसी हैं. जिन्होंने साल 2013 के सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *