विकास कार्यों में तेजी लाएं सभी अधिकारी : सचिव
उत्तरकाशी। जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे परिवहन, पेयजल उत्तराखंड व जिले के प्रभारी अरविंद सिंह ह्यांकी ने जिला मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को तेजी से व पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सचिव ह्यांकी ने कहा कि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए और केंद्र सहायतित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाया जाय। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों, विद्यालयों, होमस्टे के निर्माण में पहाड़ी भवन निर्माण शैली एवं वास्तुशिल्प प्रतिबिंबित हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के स्वास्थ्य संकेतकों सहित संस्थागत प्रसव का तुलनात्मक ब्यौरा तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु चारधाम यात्रा के साथ साथ जनपद में नए डेस्टिनेशन की भी तलाश करने के निर्देश दिए।