आयुष्मान योजना का गरीबों को मिले लाभ
रुद्रपुर। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं का बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा की। बैठक से अनुपस्थित अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिले की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ गरीब जनता को जरूर मिले। उन्होंने आयुष्मान योजना के इम्पेनल्ड अस्पतालों व जांच केन्द्रों के साथ अल्पसंख्यक आयोग की एक सप्ताह के भीतर बैठक कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर हाथ में काम होना चाहिए। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत आदि थे।