Sun. Nov 24th, 2024

Ashes 2023: एशेज की जंग आज से, ‘बैजबॉल’ क्रिकेट के सामने ऑस्ट्रेलिया का असली टेस्ट; स्मिथ-रूट में होगी टक्कर

क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता की जंग एशेज के रूप में शुक्रवार से एजबेस्टन (बर्मिंघम) में फिर छिड़ने जा रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में इंग्लैंड को 4-0 से पराजित कर दिया था। इस बार ऑस्ट्रेलिया को एशेज बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। इसका प्रमुख कारण इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम की देन ‘बैजबॉल’ क्रिकेट है।

मैकुलम की आक्रामक क्रिकेट की रणनीति वाली बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी। इंग्लैंड ने पिछले 17 टेस्ट मैचों में 12 में जीत हासिल की है। मैकुलम ने इंग्लैंड को हार की चिंता किए बिना आक्रामक खेल से लक्ष्य का पीछा करना सिखाया। यह थ्योरी इंग्लैंड के लिए काम भी कर गई है। हालांकि, स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड ने दूसरे देशों के आक्रमण पर जरूर अच्छा किया है, लेकिन उनका सामना इस थ्योरी पर अभी ऑस्ट्रेलिया से नहीं हुआ है।

बेन स्टोक्स और पैट कमिंस की इस सीरीज में प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। इंग्लैंड का दारोमदार जहां जो रूट के कंधों पर रहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ के इर्द-गिर्द घूमेगी। हालांकि, कप्तान कमिंस ने कहा है कि इस सीरीज में डेविड वॉर्नर एक नए बल्लेबाज के रूप में सामने आएंगे। वॉर्नर ने पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड क खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही है।
बेन स्टोक्स सीरीज के पहले टेस्ट में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को नेट पर घुटने में पट्टियां बांधकर लंबी गेंदबाजी की। स्टोक्स ने कहा कि वह अपने फिटनेस से खुश हैं। जो रूट और स्टीव स्मिथ के बीच इस सीरीज में अलग भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों ने एशेज में शानदार प्रदर्शन किया है। रूट ने 56 पारियों में 38.76 की औसत से 2016 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ ने 56 पारियों में 59.68 की औसत से 3044 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 बार शतकीय पारी खेली है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित
इंग्लैंड की टीम ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। मार्क वुड के ऊपर अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड को तरजीह दी गई है। वहीं, संन्यास के बाद वापस लौटे मोईन अली को भी टीम में जगह मिली है। बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो के ऊपर होगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी प्लेइंग-11 घोषित नहीं की है।

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed