Tue. Apr 29th, 2025

WC Qualifiers 2023: ज़िम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मुकाबले, 2 टीमें करेंगी क्वालिफाई, यहां जानें सभी डिटेल्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में खेले जाएगा. अभी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन इसस पहले खेले जाने वाले क्वालिफायर मुकाबलों के बारे में सारी जानकारी आ चुकी है. क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई तक, ज़िम्बाब्वे में खेले जाएंगे. World  Cup 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 2 टीमें क्वालिफायर मुकाबलों के ज़रिए जगह बनाएंगी

मेज़बान टीम को मिलाकर कुल 8 टीमों ने डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया है. बाकी 2 स्थानों के लिए क्वालिफायर मुकाबलों में 10 टीमों के बीच भिड़ंत होगी. इनमें- ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीमें शामिल हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है.

ज़िम्बाब्वे के इन चार वेन्यू पर होंगे सभी मुकाबले

क्वालिफायर राउंड में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच फाइनल को मिलाकर कुल 34 मैच खेला जाएंगे. ये मुकाबले ज़िम्बाब्वे के चार वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें- हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो एथलेटिक क्लब और बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स क्लब शामिल है. क्वालिफायर राउंड में पहला मुकाबला ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला जाएगा.

किस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मुकाबले?

सबसे पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने-अपने ग्रुप में मौजूद बाकी टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. ग्रुप स्टेज में 27 जून तक, कुल 20 मैच होंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-3 टीमें मिलकर सुपर-6 में जगह बनाएंगी. सुपर-6 के मुकाबलों की शुरुआत 29 जून से होगी. सुपर-6 के चरण में सभी टीमें उन टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे, जिनके खिलाफ उन्होंने ग्रुप स्टेज में नहीं खेला था.

यहां से टीमें फाइनल के लिए लड़ाई लड़ेंगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 9वां और 10वां स्थान हासिल करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *