बच्चों ने सीखे स्कैच, चित्रकला व कठपुतली तैयार करने के गुर
स्वैच्छिक शिक्षक मंच की ओर से आयोजित चार दिवसीय उलार बाल धमाल शिविर में बच्चों ने स्कैच, चित्रकला व कठपुतली तैयार करने के गुर सीखे। इस दौरान बच्चों ने खुद तैयार की गई कठपुतलियों के कई करतब भी दिखाए।
जीआईसी कीर्तिनगर में आयोजित उलार बाल धमाल शिविर के अंतिम दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि समाज में एकल परिवारों के कारण बच्चों का दायरा सिमटकर रह गया है जिससे बच्चे तनावग्रस्त भी हो रहे हैं। कहा कि यह बाल शिविर बच्चों को तनावमुक्त रखने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में अहम कड़ी साबित होगा। शिविर में बच्चों को योग, कराटे व थिएटर विधा से विविध पहलुओं से रूबरू कराया गया। दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ. केके गुप्ता ने बच्चों की जांच कर दांतों को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। चित्रकार रजनीश कोठियाल ने बच्चों को स्कैच व पेंटिंग के गुर सिखाए। अरविंद नेगी ने कठपुतली तैयार करने और कठपुतली खेल की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कमलेश जोशी ने किया। इस अवसर पर उलार के मुख्य संयोजक महेश गिरि, रंगकर्मी परवेज अहमद, अरुण ढौंढियाल, प्रदीप अणथ्वाल, माधव गैरोला, जय कृष्ण पैन्युली, महेंद्र नेगी, जयदीश वर्धन और चैतन्य कुकरेती आदि मौजूद रहे।