स्काउट कमिश्नर बेसिक कोर्स में बाड़मेर से पांच शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया
बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 5 दिवसीय कमिश्नर बेसिक कोर्स स्टेट ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू में आयोजित किया गया। सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोर्स में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालोतरा देशराम, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धोरीमन्ना खेराजराम चौधरी, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गडरारोड रमेश खती, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुड़ामालानी ओमप्रकाश विश्नोई, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर बुधाराम ने बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व कर सहायक जिला कमिश्नर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में राज्य से 61 शिक्षा अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर रघुवीरसिंह शेखावत व नूतन बाला कपिला ने किया।