इलेक्ट्रिक लाइन का ओएचई पावर फेल, 22 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
खटीमा। ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) लाइन में बिजली सप्लाई बाधित होने से पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन के चकरपुर नदन्ना नहर पुल के पास पहिये थम गए। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब 22 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आधे घंटे से अधिक समय तक रेलवे फाटक भी बंद रहा। ओएचई लाइन के सही होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।
बुधवार सुबह ट्रेन संख्या 05341 पीलीभीत से टनकपुर जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खटीमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन 9:05 बजे टनकपुर के लिए रवाना हुई। चकरपुर-खटीमा के बीच नदन्ना नहर पुल पर गेट नंबर 35 और 36 पर ट्रेन का ओएचई फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन दोनों गेट पर रुक गई।
अचानक ट्रेन के रुकने से यात्री उतर गए। स्टेशन अधीक्षक कौशल कुमार ने तुरंत इज्ज्तनगर में अधिकारियों से संपर्क साधा। इसके बाद ट्रेन का ओएचई पावर ठीक किया गया। ट्रेन के गंतव्य स्थान को रवाना होने के बाद फाटक खुलने के बाद दोनों और फंसे वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ।
ट्रेन को बिजली सप्लाई नहीं मिल पाई थी। इसकी वजह से दिक्कत आई। समय रहते फाल्ट को ठीक कर दिया गया था।
-कौशल कुमार, स्टेशन अधीक्षक