Sun. Nov 24th, 2024

जिला सहकारी बैंक के सभापति बने विमल शर्मा

मेरठ। भाजपा के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा अब जिला सहकारी बैंक के सभापति भी बन गये  है।  जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति ने विमल शर्मा को निर्विरोध सभापति चुन लिया है। वहीं सुरेंद्र सिंह को उपसभापति चुना गया। इनके साथ नागेंद्र प्रताप सिंह, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह और सुनीता देवी को उप्र कोआपरेटिव बैंक लखनऊ के प्रतिनिधि रूप में चुना गया है।निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने सभापति विमल शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल और जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक व नेता मौजूद रहे।

सभापति चुनने के बाद विमल शर्मा ने कहा कि गांवों में ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। कोई युवा जो काम करना चाहे, स्किल डवलपमेंट या स्टार्टअप की शुरूआत करना चाहे उसे ऋण दिलाएंगे। कहा कि भ्रष्टाचार नहीं होगा। भ्रष्टाचार का युग जा चुका अब विकास का युग है। कहा कि कर्मचारियों का ध्यान रखेंगे, लेकिन काम सबको करना है। किसानों के सबसे नजदीक संस्था सहकारी है। 1300 करोड़ रुपए के बकाए पर कहा कि इसको भी दिखाएंगे।विमल शर्मा ने इस अवसर पर सभी सदस्यों के साथ बैठक की और सहकारिता के क्षेत्र में जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया। विमल शर्मा ने जनता के हित में कार्य करने के निर्देश दिए। तभी बैंक अफसरों, स्टाफ ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। इसके बाद विमल शर्मा काफिले के साथ पल्लवपुरम स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पर सभा का आयोजन किया गया। इसमें कहा कि भाजपा जमीन से जुड़े लोगों को सम्मान देने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार में खादकी कालाबाजारी खत्म हो चुकी है।

नव निर्वाचित सभापति ने कहा कि सहकारी  बैंकों को ऋण देने और ऋण जमा कराने में किसानों के लिए हितकारी बनाया जाएगा। देहात में युवा किसानों को रोजगार स्थापित कराने में भी बैंक मदद करेगा। यहां बागवानी और सब्जी क्षेत्रों में स्टोरेज, वेयर हाउस बनाने, जैविक खेती करने के लिए धन और संसाधन मुहैया कराएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *