एक प्रसिद्ध मंदिर में 10 से 11 किलो सोना चोरी होने की खबर

नेपाल में विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलो गोल्ड यानी सोना गायब होने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है। इस मामले पर बहस के दौरान एक नेपाली सांसद ने कहा- यह बहुत ही शर्म की बात है। इससे हमारे देश की बदनामी हो रही है।
इस मामले घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए। कुछ दिन पहले ही मंदिर से सोना गायब होने की खबर सरकार को मिली थी। जबकि रविवार को एंटी करप्शन यूनिट ने इसकी जांच की थी। इसी दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद भी रखा गया था।
शाम 6 बजे जांच एजेंसी की टीम अंदर गई तथा रात 2 बजे तक हर पहलू पर बारीकी से जांच की। मंडे को संसदभवन में इस मामले पर बहस हुई
नेपाली कांग्रेस के सांसद प्रदीप पौडेल ने कहा- इस मामले की इंकरी पार्लियामेंट्री कमेटी से करनी चाहिए। जांच के नाम पर लीपापोती कतई नहीं होनी चाहिए। इस की वजह से देश की बदनामी हो रही है। करप्शन को किसी भी तौर पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।