Sun. Apr 27th, 2025

बनलेख से नौनचूला तक विकसित होगा पर्यटन का ट्रैक रूट

चंपावत। पर्यटन विकास विभाग की ओर से जिले में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनलेख से नौनचूला तक ट्रैक रूट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से 15 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके सापेक्ष जिला योजना में पहले चरण में विभाग को आठ लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित बनलेख से करीब पांच किमी दूरी की खड़ी चढ़ाई में नौनचूला मंदिर स्थित है। इस क्षेत्र में पर्यटन स्थल के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए योजना के क्रियान्वयन से नए पर्यटक स्थल का विकास होगा। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से टै्रक रूट का सीमांकन कर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। इसके अलावा लोहाघाट विकासखंड के सीमांत डुंगरालेटी के नागार्जुन धाम और नघरूघाट में जिला योजना के तहत दस लाख रुपये की लागत से पैदल मार्ग और मेला स्थल का विकास भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *