कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी को मिला प्रथम पुरस्कार
देहरादून स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तीन दिवसीय कार्यशाला में जोन-एक के निदेशक डॉ परमिंदर सिंह ने ढकरानी केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एके शर्मा को यह अवार्ड प्रदान किया। 26 से 28 जून तक देहरादून स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के जोन-एक के अंतर्गत आने वाले पांच राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में वर्ष 2022 के शोध कार्यों का परीक्षण किया गया। जिस आधार पर कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी को प्रथम पुरस्कार मिला। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एके शर्मा ने प्रथम पुरस्कार मिलने पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र के वैज्ञानिकों की मेहनत की बदौलत यह पुरस्कार मिला है। डॉ. संजय कुमार, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एके सिंह, रेखा चौधरी की मुख्य भूमिका रही