Fri. Nov 15th, 2024

मंत्री ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसकेओआई इंडिया की कराटे बेल्ट टेस्ट परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को डिप्लोमा और डिग्री प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। युवा वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए। कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए जूडो, कराटे, ग्रेपलिंग जैसे खेल आवश्यक है। आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को इसके प्रशिक्षण की ओर आकर्षित करना चाहिए। कराटे प्रशिक्षक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त परीक्षा में अनुराग भद्री व हर्षपाल ने 5 साल की कड़ी मेहनत से ब्लैक बेल्ट में शैंपाई की उपाधि प्राप्त की।

वहीं, सुहाना, वंश कुमार, वीरा, अंशिका, आस्था, कृतिका नेगी, विजेंद्र बिष्ट ने ऑरेंज बेल्ट परीक्षा और ताजेन्द्र सिंह ने येलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस मौके पर संजय शास्त्री, सरोज डिमरी, पार्षद विकास तेवतिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *