ट्रायल के लिए एक सप्ताह में करें समितियों का गठन
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना की समीक्षा की। उन्होंने सीईओ, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर विभिन्न स्तर पर होने वाले चयन ट्रायल के लिए चयन समितियों का गठन और स्थलों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्गत धनराशि का सही तरीके से व्यय करने के निर्देश दिए। चयन ट्रायल के दौरान पानी,चूना और साफ-सफाई की व्यवस्था जल संस्थान और नगर निकायों, प्राथमिक उपचार की सुविधा स्वास्थ्य विभाग से कराई जाएगी। कहा कि खेलों के ट्रायल को पारदर्शिता के कराने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने योजना का प्रारूप बताया। इस मौके पर एसीएमओ डा. एलडी जोशी, प्रभारी सीईओ ओपी वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।