नैनीताल की 60 में से 24 सड़कें लोनिवि को हस्तांतरित होंगी
नैनीताल। नगर पालिका की ओर से 3.75 मीटर से अधिक की आंतरिक सड़कों को जल्द लोनिवि को हस्तांतरित किया जाना है। सड़कों की जीओ मैपिंग के बाद डाटा अपडेट कर दिया जाएगा। पूर्व में विभिन्न राज्य मार्ग के साथ नगर के आंतरिक मार्गों का रखरखाव लोनिवि करता था। बीते लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शासन के आदेश के क्रम में नैनीताल नगर की आंतरिक सड़कों को पालिका के सुपुर्द कर दिया गया। बजट नहीं मिलने से सड़कों का अपेक्षित रखरखाव नहीं किया जा सका। बीते दिनों शासन की ओर से पालिका को आंतरिक सड़कों को लोनिवि को देने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के तहत 3.75 मीटर से अधिक की सड़कों को लोनिवि को सौंपा जाना है। इनमें से 60 सड़कों में से 24 सड़कें हस्तांतरित की जानी हैं। बिड़ला मार्ग, प्राणी उद्यान मार्ग, मनु महारानी मार्ग हस्तांतरित किया जा चुका है।
इसी के साथ नगर के आंतरिक मार्गों की जीओ मैपिंग भी की जा रही है। इससे विभाग के पास सड़कों का अपडेट डाटा रहेगा जो रखरखाव के लिए प्रस्ताव बनाने, बजट की मांग समेत त्वरित कार्य में उपयोगी रहेगा।
-पालिका की ओर से पीडब्ल्यूडी को 24 आंतरिक सड़कें सौंपी जानी हैं। इन मार्गों की केएनएल फाइल तैयार कर ली गई है जिनकी जीओ मैपिंग की जानी है। अपडेट डाटा से सड़कों के रखरखाव के लिए प्रस्ताव, त्वरित बजट स्वीकृति को भी बल मिलेगा-जीएस जनौटी सहायक अभियंता।