मरीजों को अस्पताल से दवा दिलाएं डॉक्टर : धन सिंह
गरुड़ (बागेश्वर)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर से मरीजों को अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर मेडिकल स्टोर की दवा लिखेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। अब हर अस्पताल में जनता को डॉक्टर मिलेंगे। बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे डॉ. रावत ने कार्यकर्ताओं से निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए वचनबद्ध है। हर स्कूल, कॉलेज में शिक्षकों के खाली पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने जीआईसी गरुड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर काला, भाजपा के जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, सुनीता आर्य, जेसी आर्या, मंगल राणा, हरीश रावत, बहादुर कोरंगा, देवेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।