Thu. May 22nd, 2025

लक्ष्य ने कॅरिअर का दूसरा सुपर सीरीज 500 खिताब जीता

अल्मोड़ा। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन सुपर सीरीज 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन कर अपने कॅरिअर का दूसरा सुपर सीरीज 500 खिताब जीता। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने टूर्नामेंट के पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन के खिलाड़ी ली शी फिंग को सीधे सेटों में 21-18 व 22-20 से हराकर एकल खिताब अपने नाम किय। सेमीफाइनल में लक्ष्य ने जापान के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, केन्ता निशि मोटो को 21-14, 21-16 से आसानी से हराया। काॅमनवेल्थ गेम्स में खिताब जीतने के बाद कनाडा ओपन का खिताब जीतकर अपनी लय में आने पर लक्ष्य काफी उत्साहित हैं। लक्ष्य की उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, विधायक मनोज तिवारी, पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता समेत खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *