बड़ी योजनाओं का लाभ राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से लें : बाठला
रुद्रपुर। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और उद्यान विभाग की ओर से यूआईआरडी में एक दिनी किसान गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को गोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक जसवीर सिंह बाठला ने बताया कि बागवानी करने, नर्सरी स्थापना, पाॅलीहाउस निर्माण, सब्जी-पुष्प उत्पादन जैसी बड़ी योजनाओं का लाभ किसान राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से ले सकते हैं। मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएफएमईवाई, नाबार्ड की आरडीएफ योजना के बारे में जानकारी दी। पंतनगर एचआरसी के उपनिदेशक डॉ. एके सिंह ने उद्यान स्थापना, प्रजातियों का चुनाव, आम उद्यानों के बारे में जानकारी दी। वहां उपनिदेशक मीनाक्षी तिवारी, यूआईआरडी के अधिशासी निदेशक आरडी पालीवाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनिल चंद्रा आदि थे।