Sat. Nov 16th, 2024

उत्तराखंड के 20 सरकारी डिग्री कॉलेज में बनेंगे मॉडल

रुद्रपुर। राज्य के 20 राजकीय डिग्री कॉलेज मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किए जाएंगे। चयनित कॉलेज में रुद्रपुर और काशीपुर राजकीय डिग्री कॉलेज समेत कुमाऊं मंडल के कुल नौ कॉलेज शामिल हैं। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने इसके आदेश जारी किए हैं। नई शिक्षा नीति-2020 लागू होने के साथ ही प्रदेश सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक या दो राजकीय डिग्री कॉलेजों को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने की योजना है। उत्तराखंड में वर्तमान में करीब 119 सरकारी डिग्री कॉलेज हैं। पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर गढ़वाल मंडल के 11 और कुमाऊं के नौ कॉलेज को मॉडल कॉलेज के लिए चुना गया है। मॉडल कॉलेज के लिए रूप में विकसित करने के लिए शासन को इन कॉलेज की ओर से 18934.56 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें आंशिक कटौती कर बजट मंजूर किया गया है।

ये सुविधाएं मिलेंगी
मॉडल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ ही इनमें विद्यार्थियों को पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें दूरस्थ क्षेत्रों से पढ़ने के लिए आने वालीं छात्राओं के लिए हॉस्टल, आधुनिक कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय के साथ ही विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से पढ़ाने के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति की योजना है।
रुद्रपुर से भेजा था सवा नौ करोड़ का प्रस्ताव
एसबीएस रुद्रपुर डिग्री कॉलेज की बात करें तो यहां से 924.01 लाख का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें 627 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है। 10 कॉलेज के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर और 10 के लिए ब्रिडकुल देहरादून को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। शीघ्र इन कॉलेज विकसित करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

मॉडल कॉलेज के लिए चयनित डिग्री कॉलेज
1- डीएसबी परिसर नैनीताल
2- एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
3- बागेश्वर डिग्री कॉलेज
4- सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा
5- रानीखेेत डिग्री कॉलेज
6- पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज
7- चंपावत डिग्री कॉलेज
8- एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर
9- काशीपुर डिग्री कॉलेज
10- हिमालयन डिग्री कॉलेज कोटद्वार
11- थलीसैंण डिग्री कॉलेज, पौड़ी
12- गोपेश्वर डिग्री कॉलेज चमोली
13- गैणसैंण डिग्री कॉलेज, चमोली
14- अगस्त्यमुनि डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग
15- उत्तरकाशी डिग्री कॉलेज
16- डिग्री कॉलेज नई टिहरी
17- नरेंद्र नगर डिग्री कॉलेज, टिहरी
18- डाकपत्थर डिग्री कॉलेज देहरादून
19- मालदेवता डिग्री कॉलेज देहरादून
20- लक्सर डिग्री कॉलेज हरिद्वार

रुद्रपुर कॉलेज के लिए 627 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है। इस बजट से छात्राओं के लिए 30 बेड का हॉस्टल व कंप्यूटर लैब आदि बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेज में अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक माहौल व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। – डाॅ. डीसी पंत, प्राचार्य रुद्रपुर डिग्री कॉलेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *