महाविद्यालय में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में नई शिक्षा नीति के तहत होंगे एडमिशन
राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ की ओर से अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में गत पांच दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता और प्राचार्य के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
मंगलवार को छात्र महाविद्यालय में पहुंचे उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच प्राचार्य ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि प्राचार्य ने फोन पर छात्रों की कुलपति से वार्ता कराई। जिसपर कुलपति ने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी को नई शिक्षा नीति में शामिल कर जल्द एडमिशन शुरू करने और लंबे समय से छात्रों की मांग सिंगल विंडो सिस्टम के संदर्भ में एक कर्मचारी को नियुक्त करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्रों की कुलपति से वार्ता के आधार पर लिखित आश्वासन दिया और आंदोलन कर रहे छात्रों जलपान कराकर उनका आंदोलन समाप्त कराया। इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत, बॉबी बिष्ट, दमनदीप, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ, तनिष्क डबराल, अभिषेक रावत, आकृति भंडारी आदि मौजूद रहे।