Sat. Nov 16th, 2024

जौलजीबी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा सुधारीकरण

पिथौरागढ़। जौलजीबी में लंबे समय से समाज कल्याण विभाग के पुराने भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। पुराना भवन होने से सुधार की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग पुराने भवन के सुधार के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयारी कर रहा है। धारचूला विकासखंड के जौलजीबी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं है। समाज कल्याण विभाग ने अस्पताल संचालन के लिए भवन दिया है। इसके साथ ही भवन निर्माण के लिए 0.446 हेक्टेयर भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरित की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो वर्तमान में समाज कल्याण के भवन में चल रहा है, लेकिन अभी तक यहां पर पदों को स्वीकृति नहीं दी गई है। स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के पुराने भवन में रंग रोगन, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, अन्य टूट फूट का सुधार करने के साथ ही मुख्य सड़क से अस्पताल तक वाहनों के आवागमन के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में सीएमओ ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखा है। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी का कहना है कि शासन से ही आगणन बनाने के लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाना है। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद ही भवन का सुधारीकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *