जनसुनवाई में सामने आईं समस्याएं:कलेक्टर बोले, ‘ सही तरीके से दूर की जाएं समस्याएं, ताकि मिले राहत ‘
श्रीगंगानगर जिला स्तरीय जनसुनवाई में गुरुवार को गांवों में सड़कों से गंदे पानी की निकासी नहीं होने, रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से आने वाली परेशानी, आबादी वाले इलाकों में वॉशिंग सेंटर के संचालन से लोगों को आ रही दिक्कत सहित कई समस्याएं सामने आईं। जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। जिला कलेक्टर ने इन्हें तुरंत हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समस्याएं सही तरीके से दूर की जाएं, जिससे कि आम आदमी को इसका पूरा लाभ मिल सके। कलेक्ट्रेट के सीसी रूम में हुई जनसुनवाई के लिए सुबह से ही लोग जुटने लगे थे। जिला कलेक्टर ने करीब साठ लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हल करने को अफसरों को कहा।
ये मामले आए सामने
जनसुनवाई के दौरान मदेरा में पेयजल संबंधी मामले और सादुलशहर के पट्टा प्रकरण में कलेक्टर ने जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। सिहागावाली में रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से परेशान लोगों का कहना था कि बस नहीं रुकने से उन्हें श्रीगंगानगर आने के लिए परेशान होना पड़ता है। जिला कलेक्टर ने वार्ड 17 में ट्री गार्ड लगवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए वहीं आवासीय इलाकों में चल रहे वॉशिंग सेंटर से लोगों को हो रही परेशानी को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।