विराट कोहली कई खिलाड़ियों के लिए असली प्रेरणा हैं…’, कोच राहुल द्रविड़ का बयान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने अपने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी पूरे कर लिए. भारतीय खिलाड़ी के तौर पर इस मुकाम तक पहुंचने वाले कोहली चौथे प्लेयर हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मौजूदा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी तारीफ करते हुए बधाई दी और साथ ही उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए असली प्रेरणा के तौर पर भी बताया.
टीम इंडिया के लिए अब तक कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में कोहली की तारीफ करते कहा कि उनके आंकड़े हम सभी के सामने हैं और उससे स्वयं ही पूरी कहानी का अंदाजा आप लगा सकते हैं.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं कि विराट टीम के खिलाड़ियों के साथ भारत में कई लोगों, लड़के और लड़कियों के लिए एक असली प्रेरणास्त्रोत हैं. विराट की इस जर्नी को देखना काफी अच्छा है. जब वह मेरे समय खेले तो काफी युवा थे. कोहली ने अब तक जो कुछ हासिल किए और जो वह हासिल करेंगे वह हम सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं.
द्रविड़ ने आगे कहा कि कोहली के अभी तक करियर में उनके तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन को देखा जाए तो यह उनकी पर्दे के पीछे की गई लगातार कड़ी मेहनत का नतीजा है. मैं उनकी उस मेहनत को देखता हूं जिसे कोई दूसरा नहीं देख रहा होता है. एक कोच के तौर पर मेरे लिए यह सबसे अच्छी बात है, क्योंकि कोहली कई युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं. लंबे समय तक खेलने के लिए आपको लगातार कड़ी मेहनत, अनुशासन के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की समझ होने चाहिए और कोहली अब तक ऐसा करने में कामयाब हुए हैं.
अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक के नजदीक पहुंचे कोहली
विराट कोहली ने जहां अब वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो कोहली 87 रन बनाकर नाबाद थे. अब यदि वह दूसरे दिन के खेल में शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह 500वें मैच में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जायेंगे.