काशीपुर बाईपास और रुद्रपुर रिंग रोड की प्रक्रिया को जल्द करें पूरा : डीएम
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने कैंप कार्यालय में लोनिवि, एनएचएआई, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रामपुर-काठगोदाम सड़क निर्माण कार्य में सोनिया होटल से जिला अस्पताल के पास तक सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्राधिकरण की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुरूप ही कार्य करने के लिए एनएचएआई, काॅन्ट्रेक्टर को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए।
काशीपुर बाईपास, रुद्रपुर रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए जरूरी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। सितारगंज-पीलीभीत हाईवे निर्माण कार्य से संबंधित हितधारकों को मुआवजा राशि जल्द वितरित करने के निर्देश दिए। काशीपुर के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे से वार्ता की। उन्होंने गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास का निरीक्षण और सड़क को ठीक करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, डीडीए के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल, एडीएम जयभारत सिंह, एडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, पीडी एनएचएआई बरेली बीडी पाठक, पीडी एनएचएआई रुद्रपुर विकास मित्तल थे