Tue. Dec 24th, 2024

कोई समस्या, परेशानी हो तो मुझे बताएं : डॉ. सिंह

पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल में कोई समस्या तो नहीं है। चिकित्सक उपचार ठीक से कर रहे हैं न। खाना समय पर मिलता है, कोई समस्या हो तो मुझे जरूर बताएं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जयराज सिंह नबियाल ने बृहस्पतिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त वार्डों में सफाई, धुलाई, भोजन, औषधि वितरण, निष्प्रयोज्य सामग्री आदि का गहन निरीक्षण किया। प्रत्येक वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया। डॉ. नबियाल ने कहा कि मरीज यहां ठीक होने आए हैं। उनका उपचार ठीक ढंग से किया जाए। उन्होंने तीमारदारों से भी अस्पताल में सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर भोजन नोडल अधिकारी डॉ. कृतिका अवस्थी, डॉ. आकांक्षा वत्स, मातृका सुमन गुंजियाल, गुणवत्ता मैनेजर चंदन पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *