चानचक में लोनिवि, एडीबी ने किया पुश्ते का निरीक्षण
कैंट क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में चानचक के पास बिंदाल नदी पर नियमों को दरकिनार कर बनाए गए पुश्ते का लोक निर्माण विभाग, एडीबी और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। जल्द ही टीम जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, चानचक में नियमों को ताक में रखकर बिंदाल नदी पर पुश्ता बनाया गया है। स्थानीय निवासी कैंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन के पूर्व सभासद मोहम्मद यासीन, इरफान अली, हर्षमणि जुयाल, अकरम कुरैशी, ताहिर कुरैशी, मुख्तियार कुरैशी, विजय पाल, लियाकत अली ने इसकी शिकायत विधायक विनोद चमोली के साथ ही जिला प्रशासन से की थी। उनका कहना था कि पुश्ता निर्माण से नदी की चौड़ाई कम हो गई है। इससे बारिश में नदी का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
शिकायत के बाद विधायक विनोद चमोली ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। साथ ही एडीएम ने भी पुश्ते का हटाकर पूर्व में जहां पुश्ता था वहां बनाने को कहा था। इसके बाद टीम ने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया