20 बच्चों को दी गई एक लाख से अधिक की लक्ष्य छात्रवृत्ति
पिथौरागढ़। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 20 बच्चों को एक लाख से अधिक की लक्ष्य छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्डार, पिथौरागढ़ से शुरू हुए इस सहायता अभियान में अमेरिका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रह रहे भारतीयों सहित देश के शीर्ष संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिक लगातार जुड़ रहे हैं। लक्ष्य छात्रवृत्ति” योजना को शुरू करने वाले जीआईसी कुम्डार के भौतिक विज्ञान के अध्यापक दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि इस वर्ष राइंका कुम्डार के 12, राबाइंका ऐंचोली के 2, राइंका पांखू के 2, राइंका कमलेश्वर के 2, राइका पीपलकोट और एसडीएस राइंका पिथौरागढ़ के एक-एक सहित 20 बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना के लिए चुना गया है। छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में प्रायोजकों ने न्यूनतम पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति भेजी है।
इनमें से नौ बच्चों को अमेरिका के पोर्टलैंड में रह रहीं भारतीय महिलाओं के समूह पोर्टलैंड पहाड़ी ग्रुप ने और तीन बच्चों को अमेरिका के टेक्सॉस में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर राकेश परवाल ने छात्रवृत्ति दी है। इसके साथ ही डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रेम दत्त, आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, नैनीताल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुंतल मिश्रा और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और मुम्बई के वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद भट्ट सहित पुणे (महाराष्ट्र) के दो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शेष बच्चों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की है। शिक्षक दिनेश ने जरूरतमंद बच्चों की छात्रवृत्ति के माध्यम से सहायता के लिए सभी का आभार जताया है।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज कुम्डार के विद्यार्थी।