Tue. Apr 29th, 2025

सचिन और गोपीचंद दिखाएंगे मैराथन को हरी झंडी, तीन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पांच नवंबर को यहां एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे। हैदराबाद हाफ मैराथन तीन श्रेणियों 21.1 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी और पांच किमी में आयोजित की जाएगी।

हाफ मैराथन के अलावा हैदराबाद पांच नवंबर को प्रतिष्ठित आईएयू (अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रारनर्स एसोसिएशन) की 50 किमी विश्व चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी भी करेगा। यह पहला अवसर होगा जबकि भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस 50 किमी विश्व चैंपियनशिप 2023 को आईएयू और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से मान्यता हासिल है। इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, चीनी ताइपे, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन और भारत सहित कई देश भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *