अल्मोड़ा में 33023 विद्यार्थियों को मिलेगी नई ड्रेस
अल्मोड़ा। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। जिले के 33023 विद्यार्थियों को नई ड्रेस मिलेगी, इसके लिए शिक्षा विभाग को एक करोड़ 98 लाख का बजट मिल गया है। जल्द ही राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी और वे इससे नई ड्रेस तैयार करा सकेंगे।
जिले में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी विद्यार्थियों को नई ड्रेस के लिए राशि नहीं मिल सकी थी। बजट नहीं मिलने से बच्चे पुरानी ड्रेस पहनकर ही स्कूल आ रहे थे। कई बच्चों के पास पुरानी ड्रेस न होने से उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। आखिरकार शिक्षा विभाग ने अब उन्हें राहत पहुंचाई है। शिक्षा विभाग को जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के 33023 बच्चों की ड्रेस के लिए 1,98,13,800 रुपये का बजट मिल गया है। प्रत्येक बच्चे को 600 रुपये का भुगतान किया जाएगा और इससे वे नई ड्रेस बना सकेंगे।
स्कूल ड्रेस के लिए शासन से बजट मिल चुका है। डीबीटी के माध्यम से राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में डाल दी गई है।
– अत्रेश सयाना, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।
– अत्रेश सयाना, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।